वीआईपी रोड के फुटपाथ का निर्माण कराने तथा अतिक्रमण तत्काल हटाने, रास्ते में स्थित सभी मन्दिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराने को मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया
आगरा, 3 जनवरी। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्वप्रथम खेरिया एयर पोर्ट के अन्दर भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत व पेंटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात संभावित मार्ग के दुकानदारों से वार्ता कर निर्देशित किया कि दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे, जिसकी डिजाइन नगर-निगम द्वारा निर्धारित की जायेगी।
मार्ग के किनारे कर्वस्टोन/रेलिंग फुटपाथ का निर्माण कराने के लिए नगर-निगम को निर्देश दिए। उपस्थित पुलिस अधिकारियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया। जिससे कि फुटपाथ, नाला तथा अन्य नवीन निर्माण को गति दी जा सके। लोनिवि के मुख्य अभियंता को मार्ग के समतलीकरण, रेड पट्टी लगाने तथा खेरिया ओवर ब्रिज के कार्य को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। पेंटिंग के गुणवत्तापूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। खेरिया चौराहे पर स्थित सेल्फी प्वाइंट की डिजाइन को ठीक करने तथा सौन्दर्यीकरण हेतु निर्देश दिए। मण्डलायुक्त महोदय ने विद्युत तारों को समायोजित करने, ट्रांसफार्मर की बाडा बन्दी करने, सीवर मेन हॉल के ढ़क्कन ठीक करने, चौराहे पर नवीन डिवाइडर लगाने, खम्भों की पेंटिंग, नवीन साइनेज बोर्ड लगाने व 100 मीटर के दायरे में चौराहों के चारों दिशाओं का विकास व सौन्दर्यीकरण करने एवं पेड़ों की धुलाई करने तथा लटके हुए डिश केबिल तारों को हटाये जाने हेतु कड़ाई से निर्देश दिए। सम्बन्धित सभी विभागों के एक-एक जिम्मेदार अधिकारियों की टीम बनाकर तैयारी को लेकर होने वाले विभिन्न कार्यों को सेक्शन में बांटकर कार्य की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (नगर) को दिए। उपस्थित भारतीय रेल के अधिकारियों को रेल विभाग के प्राधिकार में आने वाले क्षेत्र में साफ-सफाई, पेंटिंग व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने रास्ते में स्थित सभी मन्दिरों का भी सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा विभिन्न चौराहों पर अवैध रूप से लगी दुकानों, खोखे में टोरेंट कम्पनी द्वारा दिए गये अस्थाई विद्युत कनेक्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मार्ग के सभी अतिक्रमण को हटाने को निर्देशित किया। तत्पश्चात ए0डी0आर0डी0ई0 गेट के पास खुले नाले का निरीक्षण कर वहां रेलिंग, फुटपाथ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण कराने को निर्देशित किया। तोप चौराहे के पास डिफेंस विभाग की खुली जमीन पर तत्काल कूड़ा हटाने व बाउण्ड्रीवॉल कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् अवंतीबाई चौराहा, ताज व्यू चौराहा का सौन्दर्यीकरण कराने एवं मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत चल रहे रोड मरम्मतीकरण का कार्य, पिलर पेंटिंग, जाली लगाने तथा वर्टिकल गार्डन एवं रेलिंग तथा फुटपाथ सौन्दर्यीकरण के कार्यों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि उक्त सम्पूर्ण दौरे में जन सहयोग व स्थानीय जनता की भी सहभागिता कराने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सी0सी0टी0वी0 लगाने तथा दौरे के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर भी कार्य किया जा रहा है।स्थलीय निरीक्षण के समय नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह, एस0पी0 (यातायात), एस0पी0 (प्रोटोकॉल), लो0नि0वि0 के मुख्य अभियन्ता, उप निदेशक, उद्यान कौशल कुमार नीरज, टोरेंट पावर से भूपेन्द्र सिंह तथा कैन्टोनमेंट के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।