सिंध हेल्पेज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा।सिंध हेल्पेज आगरा द्वारा एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  रविवार को श्री कृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज रोड पर  किया गया।जिसका शुभारंभ श्री सोमनाथ धाम के संत योगी रुद्रनाथ ने भगवान झूलेलाल व स्वामी लीलाशाह के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। शिविर में लगभग 435 लोगो ने चिकित्लासा सुविधाओं का लाभ लिया। चिकित्सकों में डा० खेम पंजवानी ह्रदय रोगविशेषज्ञ, डा० हरीश चंद्रा हड्डी रोग, डा० सुनीता पंजवानी नेत्र रोग, डा० किशोर पंजवानी व डा० किशोर मोटवानी फिजिशियन, डा० किशोर बसंतानी गुर्दा रोग विशेषज्ञ, डा० अशोक अडनानी बाल रोग, डा० निखिल पुरसनानी फिजिशियन आदि ने अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कीं।साइंटिफिक लैबोरेट्री द्वारा भी सेवाऐं दी गई, जिसमें प्रत्येक जांच पर सिन्ध हेल्पेज का सहयोग मिलाकर 65 परसेंट का डिस्काउंट दिया गया।
सिंध हेल्पेज के पदाधिकारी महेश मंघरानी ने बताया कि थैलेसीमिया टेस्ट जो कि बच्चों के विवाह बन्धन से पहले आज के युग में अत्यंत जरूरी है, वो थायरोकेयर लेबोरेटरी लिमिटेड मुंबई द्वारा तोलानी ट्रस्ट मुंबई के सहयोग के द्वारा लगाया गया।
नजर के चश्मे का चेकअप भी देहली ऑप्टिकल द्वारा नि:शुल्क किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने योगी रुद्रनाथ  का स्वागत किया।  सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत भोजवानी, गिरधारीलाल भगत्यानी,अशोक मंगवानी, हिम्मत रामानी, जे पी धर्माणी, टेकचंद चिभरानी, अमित मोरयानी, चंद्र दौलतानी, मोहन पंजवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, जितेंद्र कुकरेजा, रवि छाबड़ा, विजय मंगवानी प्रकाश दुलानी, एन डी लालवानी, प्रकाश मंगवानी, विकास दुलानी, सुंदरलाल हरजानी, पियूष व्यानी, अरुण मदनानी, राजा मदनानी, शंकरलाल दुलानी,राना भवानी, हरीश मखीजा, रोचीराम नागरानी, परमानंद अतवानी, दीपक अतवानी, राजा नागरानी, अनिल कुंडलानी, अशोक नथानी, जयरामदास होतचंदानी, दिलीप खूबचंदानी, कहैन्या सोनी,उमेश पेरवानी, नरेश लखवानी, हरीश टहलयानी,मनीष हरजानी हरीश होतचंदानी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *