एटा के हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, घिरा देख स्वयं को मारी गोली, मौत

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। एटा देहात कोतवाली के गांव रुद्रपुर निवासी साेनू पर एटा कोतवाली में 17 मुकदमे दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर था। उसका सोरों के गांव नगला बगिया में अपने फूफा धर्मेंद्र के यहां आना जान रहता था। उसने गांव के मूलचंद्र को धमकियां दी थी। मूलचंद्र ने जन शिकायत पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। गोला कुआं चौकी इंचार्ज दिनेश को जानकारी मिली कि हिस्ट्रीशीटर फूफा के घर आया हुआ है। जांच और पूछताछ के लिए पुलिस गांव पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर घर के जंगले से फायर कर दिया। इसके बाद कासगंज और सोरों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हिस्ट्रीशीटर ने स्वयं को घिरा देख अपने माथे पर गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

पलायन की खबर से मची खलबली, आपसी विवाद का निकला मामला
कासगंज (आगरा)।पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव नरदौली में एक परिवार के पलायन की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। मामला कुछ अलग ही निकला। आपसी विवाद के कारण आरोप एक दूसरे पर लगाए गए थे।
गांव नरदौली निवासी देव सिंह अपने चार अन्य भाइयों के साथ गांव में ही रहता है। 60 बीघा जमीन है। पिछले 3 वर्षों से गांव के ही कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं और जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे हैं। लगातार हमले किए किए जा रहे हैं। मजबूरन परिवार पलायन कर लेगा। ऐसी खबर जिला प्रशासन और पुलिस को मिली तो खलबली मच गई। डीएम, एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए। सीओ पटियाली आर के तिवारी मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि भाई-भाई में ही जमीन को लेकर आपस में विवाद है। इसीलिए आरोप लगाए गए थे। पलायन की बात पूरी तरह निराधार है। सीओ ने बताया कि पलायन का कोई मामला नहीं है। आपसी विवाद है। उसका निस्तारण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *