एल.एस. बघेल, आगरा। देश का शायद ही ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहा होगा जो ताज नगरी के स्टेडियम स्थित पिच पर नहीं खेला हो। चाहे वह भारत के जाने माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव, मनोज प्रभाकर, चेतन शर्मा, चेतन चौहान जैसे धुरंधर खिलाड़ी हों अथवा अन्य तमाम दिग्गज हों, जो आगरा के इस पिच पर क्रिकेट न खेले हों। वह क्रिकेट पिच आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह क्रिकेट पिच है आगरा के सदर बाजार स्थित इकलौते एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम का। यहां अखिल भारतीय शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट तत्कालीन आयोजक स्व. श्री के के कपूर द्वारा कराया जाता था। जिसमें देश के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर विभिन्न क्लबों की तरण से खेलने के लिये आते थे। उन्हें देखने के लिये शहर तथा आसपास के क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ता था।
पिच बनवाने को हरियाणा से मिट्टी मंगाते थे
इस मैदान की पिच को बनवाने के लिये हरियाणा तक से मिट्टी मंगवायी जाती थी। देश के जाने-माने पिच विशेषज्ञ आकर स्टेडियम के पिच को बनवाते थे। जिला प्रशासन द्वारा भी इसमें पूरी मदद की जाती थी। श्री कपूर रेलवे में थे तो वे रेलवे की भी मदद लेते थे। ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम की पिच बनाने वालों को भी आगरा बुलाया जाता था।ज्ञातव्य है कि ग्वालियर में तो हमेशा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हुआ करते थे।अब आगरा में नेशनल लेबल का क्रिकेट टूर्नामेंट कोई कराने को तैयार ही नहीं होता है, निकट भविष्य में कोई संभावना भी नहीं बन रही है। इस पिच को बनवाने के लिये लाखों रुपये खर्च किये जाते थे। वह सब भी अब बेकार ही हो गये हैं। पिच पर लगने वाली घास भी बाहर से मंगवायी जाती थी।
क्रिकेट कोच तक नहीं एकलव्य स्टेडियम में
यही नहीं आगरा के स्टेडियम में विगत कई वर्षों से क्रिकेट का कोच तक नहीं है। जिससे कि वह बच्चों को सिखाने के लिये इस मैदान और पिच को मेनटेन कर सके। खेल निदेशालय द्वारा जो संविदा वाले कोच रखे जाते थे, अब कई साल से वह भी आगरा में नहीं है। जो खेल सबसे ज्यादा पापूलर है, उसी को सिखाने के लिये विभाग का कोच नहीं है, यह भी एक विडंबना ही है।
राज्य माध्यमिक हैंडबाल के आयोजकों ने पिच को भी नहीं बख्शा
एकलव्य स्टेडियम में इन दिनों 69 वीं राज्य माध्यमिक हैंडबाल प्रतियोगिता चल रही है। इसके आयोजकों ने तो पिच के ऊपर टैंट-तंबू लगाने के साथ ही खाली लंच पैकेट तक फेंक दिये हैं। टेबल भी लगा दी गयी है। इस दुर्दशा पर पिच भी आंसू बहा रहा होगा। जिस पिच पर तमाम दिग्गज क्रिकेटर खेलकर गये हैं, उसका इतना बुरा हाल तो कभी किसी क्रिकेट प्रेमी ने तो सोचा भी नहीं होगा।
स्टेडियम में क्रिकेट ट्रायल भी आज हो रहे
एकलव्य स्टेडियम में आज ही क्रिकेट के ट्रायल भी हो रहे हैं। कोच नहीं है,इसलिये इधर-उधर से सलेक्टर बुलाये गये हैं। जो आज इसी मैदान पर शाम को क्रिकेट ट्रायल करायेंगे। आज भी स्टेडियम प्रशासन का ध्यान अपनी क्रिकेच पिच पर नहीं गया है।
