भारतीय संगीतालय ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा। भारतीय संगीतालय द्वारा विगत दिवस माथुर वैश्य भवन में आयोजित समारोह में अपनी प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान किया गया। बाग मुजफ्फरखां स्थित संगीतालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह चौहान द्वारा अपने यहां की स्टूडेंट रहीं प्रतिभाशाली एवं इंटर कालेज की शिक्षिका बनी डा. सोनिका बघेल के साथ ही भौमिक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

गुरुवर संगीत समारोह में भारतीय संगीतालय के पूर्व अध्यक्ष स्व. गजानन मगनलाल नागर को श्रद्धांजलि दी गयी। संगीत गुरु विजय राघवाचार्य का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेंट जोंस कालेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर आरसी गौतम रहे। अध्यक्षता संगीत मर्मज्ञ मधुकर चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम की कड़ी में सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। तबले पर भानुप्रतापसिंह, हारमोनियम पर राहुल निवेरिया थे।गुरु वंदना भारतीय संगीतालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिसमें तबले पर रविंद्र सिंह, हारमोनियम पर किंजल शर्मा रहीं। देवादित्य चक्रवर्ती सितार वादक, तबला वादक ग्वालियर के डा. विनय बिंदे, गायन पं.देवेंद्र वर्मा, तबला पं. हरिमोहन चक्रवर्ती, हारमोनियम के पंडित टी रविंद्र , कथक नृत्य के लिए धीरेंद्र तिवारी, तबला वादक पं. योगेश गंगानी, उस्ताद शमीउल्लाह खां, सारंगी वादक मो. अयूब खां समारोह में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *