सेंट जोसफ, एमडी. जैन, चौ. बीरी सिंह कालेज बने माध्यमिक हैंडबाल के विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। माध्यमिक विद्यालय बालक एवं बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोसफ गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। बालक वर्ग के संयोजक चौ० बीरी  सिंह इण्टर कालेज एवं बालिका वर्ग की संयोजक सेण्ट जोन्स गर्ल्स इंटर कालेज थे। बालक वर्ग मे कुल दस तथा बालिका वर्ग में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंटजोन्स डिग्री कालेज की रूपोट्स ऑफीसर अमृता एवं प्रोफेसर बी. एस. सिंह व गीता सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।

सब जूनियर बालिका वर्ग मे सेन्ट जोसेफ ने सेंट जोन्स गर्ल्स कालेज को 1-0 से हराया। जिसमे एकमात्र गोल जानवी ने किया ।  सीनियर बालिका वर्ग में सेण्ट जोसफ ने चौ० बीरी सिंह इंटर कालेज को एक मात्र गोल से हराया। यह  गोल शिखा ने किया। सब जूनियर बालक वर्ग में एम. डीजैन ने एक तरफा मुकाबले में महाराजा अग्रसेन कालेज को 5-1 खिताब जीता । विजेता टीम की ओर से  शुभम ने 3,  अर्नब नेदो गोल किये।  महाराजा अग्रसेन की ओर से प्रिन्स ने एक गोल किया।

सीनियर बालक वर्ग मे चौबीरी सिंह कालेज ने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया । यह गोल अभिषेक बघेल ने किया । मैचों के निर्णायक की भूमिका विपुल जादौन, दिलशाद, मनीष, विकास भूपेन्द्र, भारती, शिवम्  एवं विक्रांत ने निभाई । पुरस्कार वितरण सेंट जोन्स गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती डी. डेनियल, डा. चतुर सिंह, अशोक बघेल, रमेश मित्तल, रवि प्रकाश, पकंज कश्यप, शाहगोष गौतम, गोविन्द सिंह, सौरभ भदौरिया, शालिनी, हिमांशु शर्मा, विकास सविता, रेनू मसीह, गुंजन, अनिल कुमार, सौरभ गुप्ता,  मेजर जयवीर सिंह यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *