कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में विगत वित्तीय वर्ष में कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी तथा वर्ष 2022-23 हेतु संचालित योजनाओं एवं चयनित परियोजनाओं पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा तथा जिलाधिकारी ने 30 किसानों को दो-दो किलो सरसों के उन्नतिशील बीज के मिनी किट निःशुल्क वितरित किये।
एक मिनी किट से एक एकड़ भूमि में फसल उगाई जा सकती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा नमामि गंगे योजना का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिये। ग्रामीण क्षेत्रों में बीहड़, बंजर, कटावग्रस्त एवं जलभराव क्षेत्रों को ठीक कराकर मजदूरों और किसानों को आजीविका उपलब्ध कराने में भरपूर योगदान दिया जाये।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा भूमि संरक्षण इकाई कासगंज को पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत 300 है0 क्षेत्रफल में भूमि संरक्षण कार्यों हेतु 75 लाख रू0 तथा 100 हैक्टेअर में जलभराव क्षेत्रों के उपचार हेतु 12.50 लाख रू0 के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। मनरेगा योजना के अंतर्गत 05 तालाब निर्माण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। गत वर्ष प्राप्त 30 लाख रू0 से 05 परियोजनाओं पर कार्य कराया गया है।
बैठक में ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख सहावर कृष्ण प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सचिन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 20 माटीकला कारीगरों को निःशुल्क वितरित किये गये विद्युत चलित चाक तथा 04 मूर्ति बनाने की डाई।