*जिलाधिकारी ने की जनपद में अवैध मिट्टी खनन पर कड़ी कार्यवाही, तत्काल संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराने के दिए निर्देश*

Press Release उत्तर प्रदेश

*लेखपाल अवैध खनन की सूचना तत्काल संबंधित को दें, अवैध खनन की सूचना न देने पर लेखपालों की भी की जाएगी जिम्मेदारी तय- जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनन की प्रभावी सर्विलांस, निगरानी हेतु पड़ोसी जनपदों व राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी लगाने व चैक गेट बनाए जाने हेतु शासन को भेजा है प्रस्ताव*

 

आगरा.12.12.2025.जिलाधिकारी  अरविंद मल्लप्पा बंगारी  ने तहसील एत्मादपुर के ग्राम-रायपुर में स्थित गाटा संख्या-805 जो आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा की संपत्ति है, पर चोरी से अवैध खनन का तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि एत्मादपुर के ग्राम-रायपुर में स्थित गाटा संख्या-805 में कुछ ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी का अवैध खनन,परिवहन किया जा रहा था। जिसें पकडकर चारों ट्रेक्टर एवं ट्रॉली मय मिट्टी चौकी प्रभारी छलेसर, थाना एत्मादपुर द्वारा अपने परिसर में खडे किये गये है, जिस पर पुलिस द्वारा चालान की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर उक्त सभी चारों ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन नं0 MP06AC5624, UP80GE2412, UP80FN0177 व UP80FH8065 है। जिनमें आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा की संपत्ति (भूमि) की चोरी से खनन कर मिट्टी का ट्रेक्टर के माध्यम से परिवहन एवं विक्रय करने में संलिप्त उक्त सभी सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाना एत्मादपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी महोदय ने कड़े निर्देश दिए कि अवैध खनन की शिकायत पर संबंधित लेखपालों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी, उन्होंने निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अवैध खनन की सूचना तत्काल संबंधित को दें, जिससे कि अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध खनन, परिवहन ओवरलोडिंग,ओवरस्पीडिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अवैध खनन की प्रभावी सर्विलांस, निगरानी हेतु पड़ोसी जनपदों व राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी लगाने व चैक गेट बनाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है जिससे अवैध खनन, परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिलेगी।
जनपद में विशेष अभियान के अंतर्गत 03.11.2025.से 18.11.2025 तक 59 वाहनों को बिना आईएसटीपी,91 वाहनों को ओवरलोडिंग में संबंधित पुलिस स्टेशन में सीज करने की कार्यवाही तथा 138 वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *