आगरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय जिमनास्टिक और टेबिल टेनिस प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में 29-30 नवंबर को होगी। जिमसें किसी भी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को निदेशालय के मानकों के अनुसार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी एकलव्य स्टेडियम में अपनी प्रविष्टि 28 नवंबर तक दे सकते हैं।