आगरा।आयोजन सचिव डॉ गिरीश कुमार की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन आगरा में चल रही डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मुकाबले हुए ।पहला मुकाबला आगरा कॉलेज और केआर कॉलेज मथुरा के बीच हुआ। आगरा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया ।पहले खेलते हुए केआर कॉलेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 189 रन का लक्ष्य आगरा कॉलेज के सामने रखा। केआर कॉलेज की ओर से यशबेंद्र ने 48, जयवीर ने 33, वरुण ने 25, पुनीत ठाकुर ने 32 और शुभम ने 31 रन जोड़े। आगरा कॉलेज की ओर से राजशेखर ने 3, सचिन ने 2 और अंकित ने 2 विकेट झटके ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा कॉलेज की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी और पराजित हो गयी। आगरा कॉलेज की ओर से मयंक ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली । के आर कॉलेज की ओर से लव ने4 , जयवीर , ,ज्ञानेंद्र और यशविंदर ने 1-1 विकेट लिया l
दूसरा मुकाबला चित्रगुप्त कॉलेज मैनपुरी और आरबीएस कॉलेज आगरा के बीच हुआ। चित्रगुप्त कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में से पूरी टीम 19 ओवर में 140 रन पर सिमट गई l चित्र गुप्त की ओर से सचिन ने 26 और गोविंद ने 23 रन बनाकर अपना योगदान दिया ।आरबीएस कॉलेज की ओर से मयंक ने दो ,अनिल ने दो ,अनुभव ने दो दीपक और विकास ने एक-एक विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस कॉलेज की टीम ने 17 ओवर में 141 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली ।सौरभ ने 37 ,शुभम ने 25 और मयंक ने 25 रन जोड़ें । चित्रगुप्त कॉलेज की ओर से अमित ने तीन, जितेंद्र ,उत्तम ने दो -दोऔर सचिन ने एक विकेट लिया l
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच में लव कौशिक और दूसरे मैच में मयंक को मुख्य चयनकर्ता डॉक्टर ख्वाजा निशात हुसैन के द्वारा दिया गया l विजेता टीमों को कॉलेज निदेशक डॉ पी के सिंह के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉक्टर अखिलेश चंद्र सक्सेना आब्जर्वर के रूप में, डॉ आनंद टाइटलर चयनकर्ता के रूप में, में डॉ जयदीप शर्मा,डॉ विशेष राजपूत, डॉ रामपाल, श्रीमती भावना अग्रे,श्रीमती उषा सिंह,डॉ अलका मिश्रा, कपिल जैन संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे l
डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का ट्रायल आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन,कीठम,आगरा में 23/ 11 दिन बुधवार को सुबह 8:00 होगा। इच्छुक प्रतिभागी समय पर आकर प्रतिभाग कर सकते हैं । इसके लिए डॉ गिरीश कुमार 8433489608, डॉ विशेष राजपूत9457004679 से संपर्क कर सकते हैं।