आगरा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पांच किलोमीटर की ओपन क्रासकंट्री का आयोजन किया गया है। सुबह सात बजे यह रेस एकलव्य स्टेडियम से शुरू होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने कहा है कि रेस ओपन वर्ग में होगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक तिरंगा यात्रा ( प्रभातफेरी) 13 अगस्त दिन शनिवार सुबह 8ः30 बजे से सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज विजय नगर से निकाली जा रही है जो कालेज परिसर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई कालेज परिसर पर ही समाप्त होगी।