आगरा कैंट रेलवे कालोनी में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी जमींदोज

स्थानीय समाचार





आगरा कैंट की साउथ रेलवे कालोनी में पुरानी पानी की टंकी देखते ही देखते जमींदोज हो गई। यह टंकी काफी जर्जर हो चुकी थी और इसके कभी भी ढह जाने का खतरा बना हुआ था।

गुरुवार को टंकी ढहने का दृश्य देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। खास बात यह रही कि यह टंकी स्वयं नहीं ढही, बल्कि जर्जर हालत को देखते हुए इसे रेलवे द्वारा ढहाया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह टंकी करीब पचास साल पुरानी थी। इसके पिलर काफी जर्जर हो गए थे। टंकी के नजदीक रोड है और दूसरी साइड में रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी है। इसलिए कभी भी कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई थी।

संभावित हादसे को टालने के लिए ही रेलवे ने इसे गिराने का निर्णय लिया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से इस पानी की टंकी को हटाया। इस दौरान रास्ते बंद कर दिए गए। पहले पिलर काटे गए और उसके बाद क्रेन के माध्यम से टंकी को खींचा गया तो टंकी दो हिस्सों बंटकर नीचे आ गिरी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *