आगरा। माननीय खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव व आरपी सिंह निदेशक खेल विभाग उत्तर प्रदेश से आगरा मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई व सचिव अमिताभ गौतम ने मुलाकात की। जिसमें अध्यक्ष सोई ने चर्चा की कि खेल व खिलाड़ियों के विकास और प्रदेश में खेल का माहौल कैसे सुधार किया जाए । खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलने का अवसर मिले। जिससे प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक और एशियाई खेलों में मेडल जीत सकें। समय अभाव होने के कारण उन्होंने लखनऊ बुलाया था। खेल मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा आश्वासन दिया के आगामी दिनों में हम निदेशक महोदय के साथ आपसे विस्तृत चर्चा करने के लिए फिर लखनऊ आएंगे। उनके साथ के पी सिंह और दिलीप शर्मा भी थे।