कासगंज जनपद में धरना प्रदर्शन, जुलूस पूर्णतः निषिद्ध

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

भ्रामक अफवाहें फैलाने पर होगी कठोर कार्यवाही। 15 नवम्बर तक लगी है धारा 144

कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट एके श्रीवास्तव ने बताया कि 15 व 16 अक्टूबर को दोनों पालियों में प्रारंभिक पात्रता पीईटी परीक्षा के दृष्टिगत बाहरी जनपदों से प्रत्येक पाली में लगभग 07 हजार से 09 हजार अभ्यर्थियों का जनपद कासगंज में आगमन होगा। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने एवं अभ्यर्थियों के समय अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के दृष्टिगत तथा वर्तमान में जनपद में लागू धारा 144 अनुपालन कराये जाने हेतु पूरे जनपद कासगंज में कहीं भी किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, जुलूस आयोजन करने की किसी को भी अनुमति नहीं है। जिससे अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई एवं विलम्ब न हो।
अपर जिला मजिस्ट्रेट एके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद कासगंज में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन एवं जुलूस आदि पूर्णतः निषिद्व है। जनपद में पूर्व से ही 15 नवम्बर तक के लिये धारा 144 लगी हुई है। आगामी पर्वों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद में 15 नवम्बर तक के लिये धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये गये हैं। जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी कार्यक्रम अथवा कार्य नहीं करेगा जिससे किसी भी धर्म के अनुयायियों की भावनायें आहत हों। धार्मिक, परम्परागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कोई भी जनसभा या कार्यक्रम का आयोजन मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा। घातक हथियार या अस्त्र शस्त्रों को सार्वजनिक रूप से लेकर चलने की अनुमति नहीं है। कोई भी व्यक्ति आग्नेयस्त्र लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। भ्रामक अफवाहें फैलाने वालों एवं आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
————
सम्पूर्ण समाधान दिवस आज, डीएम कासगंज में।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आज माह के तृतीय शनिवार 15 अक्टूबर  को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील सहावर में मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील कासगंज में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता की समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगे।
———
छात्रवृत्ति आवेदनों को सत्यापित कर शीघ्र अग्रसारित करें शिक्षण संस्थान।
कासगंज: वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि व्यतीत हो जाने के बाद शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वदशम योजना के अंतर्गत जनपद में डेटा अभी भी शिक्षण संस्थान स्तर पर लंबित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि पोर्टल के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट आवेदन पत्रों को नियमानुसार अभिलेखों से मिलान करते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों को सत्यापित कर अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। समस्त शिक्षण संस्थान यह भी सुनिश्चित कर लें, कि शिक्षण संस्था के लॉगिन पर कोई भी आवेदन लम्बित न रहे।
————-
जिलाधिकारी ने की जलजीवन मिशन-हर घर जल योजना की समीक्षा
सभी पेयजल परियोजनाओं के कार्यों के मानक व गुणवत्ता की जांच करेंगे अभियंता-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जलजीवन मिशन-हर घर जल योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। निर्देश दिये कि जलनिगम एवं अन्य विभागों के अभियंताओं से अब तक स्वीकृत 293 पेयजल परियोजनाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों के मानकों एवं गुणवत्ता की जांच कराई जायेगी। पेयजल परियोजनाओं के द्वारा समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पेयजल कनेक्शन दिये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी परियोजना निर्माण में सड़कों पर होने वाले गड्ढों को अवश्य ठीक से भरवा दिया जाये। गड्ढा होने के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये, ताकि कोई दुर्घटना आदि न हो। जिससे ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जलजीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 423 ग्राम पंचायतों में 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनायें अधिष्ठापित की जायेंगी, 32 ग्राम पेयजल परियोजनायें पूर्व में अधिष्ठापित हो चुकी हैं। जिनमें से 09 ग्राम पेयजल परियोजनाओं का पुनर्गठन होना है। 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनाओं के लिये मै0 पीएनसी इन्फ्राटेक लि0 आगरा तथा 09 पुनर्गठन परियोजनाओं के लिये मै0 ऑयन एक्सचेंज को शासन द्वारा निर्माण कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पूर्व में बनी 09 पेयजल परियोजनाओं में टैंक आदि बना हुआ है। पाइप लाइन का कार्य कार्यदायी संस्था मै ऑयन एक्सचेंज, अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अधिशाषी अभियंता जलनिगम डी0के0सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *