भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा जिला कार्यालय पर की बैठक
केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर दिया जोर
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि आगामी कुछ महीनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं। लोक सभा, विधान सभा चुनाव की भांति ही निकाय चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को जुटना है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री चौधरी, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, एमएलसी स्नातक मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, ज्ञान तिवारी ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया। जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री माहेश्वरी ने कहा कि कार्यकर्ता निकाय चुनाव को लेकर तैयार रहें, कहीं कोई समस्या आती है तो पदाधिकारियों को अवगत कराएं। उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। बैठक में मंचासीन ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, रमेश साहू, ममतेश शाक्य, संचालक जिला महामंत्री नीरज शर्मा के अलावा नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, रामेश्वरदयाल महेरे, संजय सोलंकी, रामगोविंद महेरे, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, शरद गुप्ता, दिनकर राव चतुर्वेदी, सीमा शाक्य, कुमकुम वाष्र्णेय, मिथलेश वर्मा, डा. सांत्वना पाराशर, हिना सिंह, प्रीति चौहान, कृष्णकांत वशिष्ठ, मनोज शर्मा, संजय दुबे, शांतनु चौधरी, रविंद्र ब्रह्मचारी, अनीता उपाध्याय, कैलाशचंद्र मिश्रा, संपूर्णानंद भारद्वाज, संजीव महाजन, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।