आगरा में ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। गर्मी के दिनों में पर छत पर सो रहे परिवार पर ज्वलनशील पदार्थ  फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शाहगंज के कोल्हाई क्षेत्र की  है। यहां रविवार देर रात छत पर सो रहे ऑटो चालक असलम के परिवार के ऊपर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। असलम की पत्नी, बेटी, बेटा और भाई ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।असलम का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले कल्लू ने ज्वलनशील पदार्थ फेंका है। असलम का आरोप है कि कल्लू की पत्नी को उसका भाई 10 साल पहले ले गया था। तभी से वह रंजिश मानता है। मोहल्ले में अन्य किसी से उनकी कोई रंजिश नहीं है। असलम के अलावा 18 वर्षीय साहिल, 26 वर्षीय फुरकान, 17 वर्षीय एल्मा और 38 वर्षीय रेशमा झुलसे हैं। आरोपित कल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कल्लू और असलम की छत मिली हुई हैं। कल्लू की छत की ओर से ही ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया है। कल्लू से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *