रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 04831/04832 जोधपुर-पटना विशेष की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्रं.सं. गाड़ी सं. से तक आवृति संचालन का दिन पूर्व सूचित तिथि विस्तारित तिथि
1 04831 जोधपुर पटना साप्ताहिक शनिवार 01.11.2025 08.11.25 एवं 15.11.25= 2 फेरा
2 04832 पटना जोधपुर साप्ताहिक रविवार 02.11.2025 09.11.25 एवं 16.11.25= 2 फेरा
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करें।
