गोवर्धन स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “पंच-प्राण” सिद्धांतों और रेल मंत्रालय के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेशन पर आज दिनांक 29.10.2025 को “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा, यात्री सुविधाओं में सुधार तथा नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। श्री दिनश ने बताया कि गोवर्धन स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक रूप में विकसित किया गया है, जहाँ उन्नत प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, नवनिर्मित प्लेटफार्म शेड, आकर्षक सौंदर्यीकरण, ऊर्जा-संवर्धित प्रकाश व्यवस्था तथा ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल जैसी आधुनिक सुविधाएँ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
यात्रियों और नागरिकों ने स्टेशन एवं ट्रेनों की स्वच्छता, रखरखाव और यात्री सुविधाओं के निरंतर सुधार के संबंध में अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने तथा प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से पालन करने के महत्व पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया,उपस्थित यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने रेलवे अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से संवाद किया और रेलवे सेवाओं को और अधिक जनोन्मुख एवं सुविधाजनक बनाने के सुझाव दिए।अमृत संवाद कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता, रखरखाव और रेलवे संपत्तियों के संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया। यह संवाद ‘रेलवे पंच-प्राण’ की एक सजीव अभिव्यक्ति है, जो अमृत काल में भारत की प्रगति को जनसहभागिता के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में आम नागरिक, यात्रीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *