पोषण प्रदर्शनी देखने उमड़ी भीड़, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज। पोषण माह के अंतर्गत चल रहे विशेष जनसंपर्क अभियान व चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया । श्री गणेश इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के आखिरी दिन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने जिले के 11 स्वस्थ बालक बालिकाओं को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ तीन दिन से कासगंज में ये कार्यक्रम कर रहा था। कार्यक्रम में पूर्व विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, उद्योगपति गौरी शंकर शर्मा सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

जेल का किया गया संयुक्त निरीक्षण।
कासगंजः  माननीय प्रभारी जिला जज/अपर जिला जज (प्रथम) अनिल कुमार , जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति तथा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृदांशु कुमार द्वारा अपरान्ह में पचलाना स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया।
डीएम व एसपी द्वारा कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित सभी कारागार कर्मियों को निर्देशित किया कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को भी निर्देशित किया गया। भोजन में गुणवत्ता व साफ-सफाई के भी विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये गये। खाने की गुणवत्ता की भी जांच की गई, खाना मेन्यू के अनुसार बनता हुआ पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *