जी-20 समिट के आयोजन में बेसिक / माध्यमिक /उच्च शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जाएगा

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा ,16जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने अवगत कराया कि आगरा में जी-20 समिट के आयोजन के दृष्टिगत व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु बेसिक / माध्यमिक /उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं निजी विद्यालयों के प्रबंधकों / प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि  19 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से सेंट जोंस चौराहे से लेकर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर आगरा तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के छात्र / छात्राओं, शिक्षक, एन०सी०सी० / एन०एस०एस० कैडेट्स आदि को प्रतिभाग कराए जाने के निर्देश दिए गए। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राएं व अन्य प्रातः 7.30 बजे तक मैराथन शुरू होने वाले स्थल सेंट जोंस चौराहा पहुंचेंगे।
21 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से वॉकथन का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू किया जाएगा, जो होटल क्लार्कशिराज से सर्किट हाउस रोड होते हुए ताजमहल के समीप पुरानी मण्डी चौराहे तक पहुंचेगी एवं पुरानी मण्डी चौराहे से आगरा किला होते हुए रानी अवन्तीबाई चौराहा से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर वापस पहुंचकर समाप्त होगी। इस आयोजन में भी बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों के छात्र / छात्राओं को प्रतिभाग कराए जाने के निर्देश दिए गए, जिनको आरम्भ बिन्दु पर पहुंचने हेतु प्रातः 7.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
26 जनवरी को बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद प्रातः 11:00 बजे से 11.30 बजे तक जी-20 लोगों की आकृति विद्यालय प्रांगण में बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस आयोजन को रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है। अतः उक्त आयोजन समस्त विद्यालयों में एक साथ निर्धारित समय पर किए जाने के निर्देश दिए। 30 जनवरी को बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालयों में निबन्ध प्रतियोगिता का एक साथ आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन समस्त विद्यालयों में एक साथ निर्धारित समय 11.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा-03 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र / छात्राएं जी-20 समिट के उद्देश्य एवं उपयोगिता संबंधी विषय पर निबन्ध लेखन करेंगे। उक्त आयोजन को भी एक साथ किए जाने का उद्देश्य जनपद में निबन्ध प्रतियोगिता का रिकॉर्ड बनाया जाना है।उपरोक्त समस्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए गूगल सीट रजिस्ट्रेशन हेतु तैयार की जा रही हैं जो कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के समस्त बोर्ड के विद्यालय प्रबंधकों / प्रधानाचार्यों को उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे उक्त सभी आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं के रिकॉर्ड का अभिलेखीकरण भी रहेगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि उक्त समस्त आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के आधार पर ई-प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *