आगरा, 16 जनवरी। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय-आगरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय मल्लखंब प्रतियोगिता 2022-23 शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर परिसर बालक वर्ग में, और बालिका वर्ग में बैकुंठी देवी महाविद्यालय ओवरऑल विजेता रहे। प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर के क्रीडांगन में किया गया। इस मल्लखंब खेल प्रतियोगिता के अवसर पर आज के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने विधिवत शुभारंभ किया। आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक धर्मपाल सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया ।और खेल को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ सिंधुजा चौहान, डॉ महेश फौजदार, रवि शंकर वर्मा, डॉ निशात हुसैन, ऋषि जैन, नीरज जौहरी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के मैच में डॉ मुकेश शुक्ला,( पर्यवेक्षक ) डॉ गिरीश कुमार दिवाकर, डॉ अनुपम सक्सैना चयनकर्ता रहे। कार्यक्रम की देखरेख संस्थान के मीडिया प्रभारी योगेश यादव ने की कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश फौजदार ने किया अंत में आयोजन सचिव डॉ जयदीप शर्मा ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।