आगरा, 28 दिसंबर। लखनऊ के के0डी0बाबू स्टेडियम के इण्डोर हॉल में हुई तृतीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई उत्तर प्रदेश ओपन सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर व सीनियर -बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे स्टेट ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा की ओर से यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडेमी,कालिन्दी विहार के 6 ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 3 खिलाड़ियों आस्था सिकरवार ने सब जूनियर अण्डर 26 कि0ग्रा0 भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता, तास्वी ने कैडेट ओवर 59 कि0ग्रा0 भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता व चैतन्य राज ने सब जूनियर अण्डर 29 कि0ग्रा0 भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता।
उपरोक्त तीनों विजेता खिलाड़ियों के ताइक्वान्डो प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता हैं।आगरा वापस लौटने पर उपरोक्त तीनों विजेेता खिलाडियों का यूनिवर्सल ताइक्वान्डो एकेडमी,कालिन्दी विहार के इण्डोर हॉल में ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0 एम0सी0शर्मा,सचिव पंकज शर्मा व सी0ई0ओ0 संगीता शर्मा ने उपरोक्त विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी।