कासगंज। अलीगढ़ में गत दिनों हुई बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से जिला प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य ने जनपद के पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो ब्लॉक प्रमुख भाजपा के समर्थन से बने हैं, इनके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता कोई भी लामबंदी या अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास करेगा या इस तरह की गतिविधि में शामिल होगा तो उसे अनुशासनहीनता मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।