आगरा, 6 जनवरी। लार्ड ऑफ द ड्रिंक,फतेेहाबाद रोड,आगरा के इण्डोर हॉल में “हुआ बिग ब्रेन्ड कलेन्डर का लान्च“ जिसमें 12 बिग ब्रेन्ड ने उक्त कलेन्डर शूट में अपनी अहम भागीदारी दी। आर.एस.मॉडलिंग फाउन्डेशन के सचिव रोहन शर्मा ने बताया कि कि बिग ब्रेन्ड कलेन्डर शूट का मुख्य उद्देश्य है विभिन्न बिग ब्रान्डस को एक मंच पर लाकर कलेन्डर में शामिल करना।कलेन्डर शूट में शामिल बिग ब्रेन्डस -होन्डा बिग विंग,बच्चूमल कलैक्शन,एम.आई फर्नीचर,स्पोर्ट बज, पुष्पांजली कन्ट्रक्शन,जी0एल0 ए0 यूनिर्वसिटी, आर0 के0 मार्केटिंग,ओकाया/आर.एल.ओटोज,ए.वी.ज्वेलर्स,घुमर थाली,लर्न टू अर्न लैब्स व ऑरेन्ज स्पा द्वारा प्रमुखता से हिस्सा लिया गया और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम का उदघाटन् मुख्य अतिथि शिशु पाल सिंह कसाना (सचिव आगरा बार एसोसिशन),विशिष्ट अतिथि अमरेन्द्र जैन,राहुल जैन,योगाचार्य देवेन्द्र सिंह,अधिवक्ता सत्य प्रकाश, डा0एम0सी0शर्मा,पंकज शर्मा,संगीता शर्मा,योगेश शर्मा, पूनम शर्मा,सोम्या शर्मा द्वारा केक काटकर एवं बिग ब्रेन्ड कलेन्डर का विमोचन कर किया गया।
उक्त अवसर पर देश दीपक कुलश्रेष्ठ , प्रदीप गौड़,शुभेन्द्र,मोहित सिंह, एपी जैन,राहुल जैन,अंकित,शब्द, आदित्य,अनुज, नितेश, बॉबी,अक्षय, अमन,राघा शर्मा,सनी,संदीप,अरुण, युवराज,सुनील,विवेक, नितिन, सौरभ, अनीष,मंजु,अनुराग वर्मा व रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन आर.एस.मॉडलिंग फाउन्डेशन द्वारा आयोजित किया गया।