आगरा। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 07 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर हुआ। सोमवार को प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पहला सेमी फाइनल मैच सहारनपुर बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 25-24 से विजयी रही। दूसरा सेमी फाइनल मैच आगरा छात्रावास बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 46-28 से विजयी रही। फाइनल मैच वाराणसी बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 23-17 से विजयी रही। कु० पूजा, दीक्षा, ईशिका, | कु० खुशी सिंह, नेहा भारद्वाज ,सोनाली कन्नौजिया , अर्चना यादव, सोनी पाल, आरती पाल, संजना कुमारी, रेशमा, काजल, ज्योति, सिमरन कुमारी, अनुष्का हिमांशी, मोनिका, खुशबू, रोशनी गुप्ता, निशा, आंचल यादव अन्तिमा, कोमल नीतू का प्रदर्शन अच्छा रहा। प्रतियोगिता के निर्णायकों में सुश्री शशी प्रभा, रूपेन्द्र सिंह, अश्वनी, वीरेन्द्र ,अंजनी, महावीर यह जानकारी आरएसओ सुनील चंद जोशी ने दी।
महिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण हुआ। प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा सिंह, सचिव आगरा विकास प्राधिकरण का स्वागत आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी द्वारा बुके देकर किया गया तथा सुश्री कल्पना चौधरी, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका के द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, राम मिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर, डा० हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा, सुधीर नरायन अर्न्तराष्ट्रीय गजल गायक, शकील खान, सचिव जिला कबडडी संघ आगरा, राजेश कुलश्रेष्ठ, क्षेत्र सह संयोजक क्रीडा भारती , कमलेश जाटव, प्रमुख प्रान्तीय खेलकूद क्रीडा भारती. मोहित कुमार वर्मा, प्रान्तीय सह मंत्री क्रीडा भारती आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन राम मिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा किया गया।