सुभाष पार्क की आय कम मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जतायी

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 6 जनवरी।  मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 139वीं साधारण बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें सर्व प्रथम 29/10/2022 को सम्पन्न हुई 138वीं साधारण बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। तदक्रम में ताज नगरी योजना द्वितीय चरण के नगर-निगम को हस्तांतरण किए जाने के संबंध में अनुपालन न होने पर बताया गया कि जलकल विभाग द्वारा नगर-निगम के साथ संयुक्त निरीक्षण में पाया कि जलकल विभाग द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की सीवर लाइन की सफाई, मैनहॉल मरम्मत एवं मैनहॉल ढक्कन लगाने के कार्य हेतु व्ययनुमान प्रेषित किया गया है। बिना सफाई व मरम्मत के हस्तांतरण नहीं हो सका है ।इस हेतु मण्डलायुक्त ने एक सप्ताह में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा 100 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल योजना में अधिग्रहीत ग्राम रहनकला व रायपुर व मदरा बुढ़ाना में अर्जित भूमि का अभिनिर्णय घोषित करने की अनुपालन आख्या के बारे में बताया गया कि उक्त हेतु कार्यवाही गतिशील है।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना की रिक्त फ्लैटों की मरम्मत कर ई-नीलामी की कार्यवाही पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का दिसंबर-2022 तक वास्तविक एवं वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षत प्रस्तावित आय-व्ययक अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसमें सुभाष पार्क की आय कम मिलने व समाधान (शमन) शुल्क में कमी तथा शेल्टर फीस में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त कर संबंधित के विरुद्ध चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण नियमों के अंतर्गत दंड से होने वाली आय क्यों कम हुई का पूर्ण विवरण देने के निर्देश दिए। बैठक में उत्तर प्रदेश ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट नीति-2022 के अनुपालन में टी0ओ0डी0 जोन के लिए जोन डेवलपमेंट प्लान तैयार करने हेतु एक प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की अलग-अलग कार्य योजना को शामिल कर पुनः प्रस्तुति बनाने को निर्देशित किया। बैठक में आगरा चौपाटी, जोनल पार्क ताजनगरी फेस-2, फतेहाबाद रोड आगरा में निर्मित 30 क्योस्कों को लाइसेंस फीस के आधार पर आवंटन किए जाने के संबंध में विचार किया गया, जिसमें बताया गया कि आगरा चौपाटी एक विरासतता की अवधारणा पर आधारित पर्यटकों एवं आगंतुकों के लिए विकसित किया गया है, जिसमे परंपरागत भारतीय जलपान भोजन आदि के अनेक व्यंजन एक ही स्थान पर पर्यटकों/आगंतुकों को उपलब्ध हो सकेंगे, जिस हेतु लाइसेंस फीस का निर्धारण, प्रवेश शुल्क, पार्किंग व रख-रखाव पर होने वाले आय व्यय की समीक्षा की गई तथा उक्त योजना को व्यापार मंडल व अन्य में प्रचार-प्रसार करने तथा सुझाव लेने के निर्देश मण्डलायुक्त महोदय ने दिए।बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, ए0डी0ए0 उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, ए0डी0ए0 के गैर सरकारी सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *