श्रीकृष्ण गोशाला निर्माण को भूमि पूजन

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा । संत शिरोमणि साँई लीलाशाह द्वारा स्थापित श्री कृष्ण गोशाला शाहगंज के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 28 फरवरी सोमवार को दोपहर 1बजे गोशाला प्रांगण मे हुआ। पंडित भूपेंद्र शर्मा ने विधि पूर्वक भूमि पूजन कराया। गोशाला कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी  ने कहा कि श्री कृष्ण गोशाला की स्थापना वर्ष 1955 में 5 गायों से की थी। इसको भव्य तीर्थ स्थल का रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय 450 गोवंशो की सेवा प्रतिदिन होती है । इस अवसर पर नारायण दास,हेमंत भोजवानी,सुंदरलाल जितेंद्र तिरलोकानी, राजेश हेमदेव,जय प्रकाश धर्माणी,मुरली धर पहलाजानी भोजराज लालवानी,महेश मंघरानी हिम्मत रामानी,टेकचंद,सूर्यप्रकश,जे के,भाई,हरीश तेहलयानी, तुलजारामलालचंद मोटवानी, पुरणचंद लक्ष्मण कल्याणी, रवि दूबे,संक्रेशशर्मा ,सुंदर चेतवानी, अर्जुनदास,भगवान आवतनी, मनीष हरजानी,उमेश पेरवानी ,मनोज नोतनानी,संजय नोटनानी,लक्ष्मण भावनानी ,लता भग्त्यानी,पूजा भोजवानी,वर्षा धर्माणी  मोना मोटवानी,अंजना ज्ञानचंद मुलानी, थावर दास , दौलतराम चिंटूभाई आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन  मनोज नोतनानी ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *