पुष्पभाजी प्रदर्शनी का आकर्षण बढ़ा

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा । मंडलीय शाकभाजी एवं फल-फूल प्रदर्शनी का आयोजन सर्किटहाउस पर किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फूल एवं फल प्रदर्शित किए गए हैं। इसको देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा फूलों से सजायी गयी कोरोना वैक्सीन दर्शकों को प्रभावित कर रही थी। बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए थे । इसके अलावा खानपान के लिए दुकानें भी वहीं बगल में रखी गयी थीं। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनी में फूलों की सुंदरता को देखकर लोग सेल्फी लेते नजर आए। उद्यान अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को समापन सत्र में पुरस्कृत किया जाएगा । प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं का सुपरवीजन उपनिदेशक उद्यान कौशलकुमार द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *