झांसी, बागपत, लखनऊ के साथ आजमगढ़  की टीमें जुगराज सिंह भदौरिया स्मृति वालीबाल के अंतिम चार में

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

बाह  (आगरा)। जुगराज सिंह स्मृति वालीबाल में आज दूसरे दिन खेले गए मैचों में झांसी, बागपत लखनऊ के साथ आजमगढ़ की टीम ने अपने अपने मैच जीत अंतिम चार में स्थान बना लिया। प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र, मेरठ और पुलिस की टीमें लीग के दो-दो मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हुईं । आज का सबसे रोमांचक मैच पुलिस और लखनऊ के मध्य हुआ । लखनऊ ने झांसी और पुलिस को , झांसी ने पुलिस और कुरुक्षेत्र को , बागपत ने ग्वालियर और मेरठ को हराया ।
आजमगढ़ ने एल एन सीपी और कुरुक्षेत्र को हराया।
आज जुगराज सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया बॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच खेले गए जिसका शुभारभ डॉ धर्मपाल सिंह विधायक ने किया । पहले मैच मे झांसी ने यू पी पुलिस को 2-0 हराया । बागपत ने कुरुक्षेत्र को 3-2से हराया। बागपत ने एल एन सी पी को 2-0 से हराया। आजमगढ़ ने कुरुक्षेत्र को 2-0से हराया, झांसी ने मेरठ को 2-0 से हराया । गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ ने यूपी पुलिस को 2-0 से हराया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामनरेश कठेरिया , अजय भदौरिया , कर्नल गजेंद्र भदोरिया, भानु प्रताप सिंह प्रधान, कैप्टन रामनरेश कठेरिया  जिला पंचायत सदस्य, आशुतोष नेहरू के साथ ह्रदय नारायण शर्मा , शंकर देव तिवारी ,अरुण कुमार दुबे,संजय नेहरू, के पी सिंह यादव,मुकेश शर्मा, रूपेंद्र चतुर्वेदी रचना चौधरी, रामेंद्र शर्मा, सतीश पचौरी, विनोद दीक्षित, डॉ रामनिवास मुद्गल, मुकेश  शर्मा ,कृपाल नारायण शर्मा, शिव शंकर, अर्जुन सिंह भदोरिया,आदि मौजूद थे । मैच के निर्णायक यशवंत व धनंजय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *