आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में व मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य एवं विधायक चौधरी बाबूलाल की उपस्थिति में जनपद के लिए 20 स्टाफ नर्सों को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 75 जनपदों के लिए चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, व मयंकेश्वरशरण सिंह राज्यमंत्री चिकित्सा व स्वास्थ्य की उपस्थिति में लोक भवन सभागार में किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
इसी क्रम में जनपद आगरा हेतु 20 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा विधायक चौधरी बाबूलाल व मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 20 प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों की सेवा मिलेगी, जिससे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के साथ उसकी गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित सभी नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य पालन करने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने नव नियुक्त स्टाफ नर्सों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य का विषय है, उन्होंने बताया कि जल्द ही इन स्टाफ नर्सों की तैनाती की जायेगी, जिससे जनपद में स्वास्थ्य सुविधाये सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन, पीयूष जैन, धर्मेंश श्रीवास्तव व एसके राहुल तथा पंकज जायसवाल सहित नव नियुक्त सभी स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।