ताज महोत्सव-2023 हेतु स्थानीय कलाकारों के चयन को आडिशन 9,10 जनवरी को

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 2 जनवरी।सचिव, ताज महोत्सव समिति, उ0प्र0 पर्यटन ने अवगत कराया है कि आगामी ताज महोत्सव-2023 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा (आडिशन)09 एवं 10 जनवरी 2023 सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय प्लेस, आगरा में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विधाओं यथा- सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यक्रम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिसमें प्रतिभागी का नाम, पता एवं मोबाइल नं0 के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना 09 एवं 10 जनवरी 2023 को कार्यक्रम से पहले प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *