आगरा, 2 जनवरी।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में वर्तमान में शीतलहर एवं अत्यधिक सर्दी होने के कारण जिन तिथियों में प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जायेगा, उन तिथियों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी उक्त आदेश समान रूप से लागू होगा। आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द होने की दशा में टी०एच०आर० वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा तथा समुदाय आधारित गतिविधि व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति किया जायेगा।