वीआईपी मार्ग पर सभी दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

शहर के एक चौराहे व एक पार्क को जी-20 के नाम से नामकरण करने पर प्रमुख सचिव की बैठक में विचार

आगरा , 2  जनवरी। प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में विशेष सचिव, नगर विकास  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की उपस्थिति में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 11 से 13 फरवरी 2023 में दौरे की तैयारियों हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई।जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण, नगर-निगम, पर्यटन, संस्कृति विभाग, लोक निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, सेतु निगम, सूचना, कैंटोनमेंट बोर्ड, पुलिस प्रशासन, उद्यान विभाग इत्यादि के अधिकारीगणों ने जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों पर अपनी डीपीआर प्रस्तुत की। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के आगमन के सम्भावित मार्ग पर स्थित दुकानों के बोर्ड तथा पेंट पर विचार कर तय किया गया कि सभी दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे, जिसकी डिजाइन नगर-निगम द्वारा निर्धारित की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सौन्दर्यीकरण तथा हॉर्टीकल्चर इत्यादि के कार्यों तथा जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की अन्य विभिन्न तैयारियों हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टीम बनाकर कोलकाता व उदयपुर भेजकर जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे हेतु वहां की तैयारियों का अध्ययन कर आगरा में उन्हीं मानकों के अनुरूप तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जायेगा। बैठक में खेरिया ओवर ब्रिज तथा यमुना पर अम्बेडकर पुल की मरम्मत, फुटपाथ, सौन्दर्यीकरण, रेलिंग इत्यादि कार्य हेतु सम्बन्धित विभागों से दी गई टाइम लाइन के अन्दर रूट डाइवर्ट कर तीन शिफ्ट में कार्य कराने को निर्देशित किया गया। सभी सम्बन्धित विभागों को अपना माइक्रो प्लान बनाकर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे में आमजन से पुष्पवर्षा करा उन्हें सहभागी बनाने, दौरे के समय यमुना में जल स्तर को उचित मात्रा में रखने, रास्ते में आने वाले विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण करने, वॉल पेंटिंग कराने की विभिन्न कार्ययोजनाओं को ससमय पूर्ण कराने के कड़ाई से निर्देश दिए गए।
बैठक में शहर का एक चौराहा व एक पार्क को जी-20 के नाम से नामकरण करने पर भी विचार किया गया। बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे हेतु जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ तथा स्कूलों व कालेजों में विभिन्न डिबेट, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग कराने को निर्देशित किया गया। बैठक में मैट्रो रेल प्रोजेक्ट व लोनिवि के द्वारा जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु कार्य की धीमी प्रगति पर प्रमुख सचिव द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा मौके पर ही उक्त विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से बैठक में ही वार्ता कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के द्वारा रोड मरम्मतीकरण का कार्य, पिलर पेंटिंग, जाली लगाने तथा वर्टिकल गार्डन एवं रेलिंग तथा फुटपाथ सौन्दर्यीकरण के कार्यों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस आयुक्त  प्रीतिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0)  हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी (नगर)  अंजनी कुमार सिंह, एडीए सचिव, गरिमा सिंह, अधीक्षण पुरातत्व  राजकुमार पटेल, एसपी (यातायात) तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *