—-नागरिक की शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई, नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने कराया मार्ग मुक्त
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12-डी में आठ साल से कब्जाई गई सार्वजनिक सड़क को मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर की गई। वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित इस सड़क पर स्थानीय निवासी हरी ओम ने अवैध रूप से निर्माण कर मार्ग को घेर रखा था, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में लंबे समय से परेशानी हो रही थी।
क्षेत्रीय नागरिक रूपेश पाराशर ने इस अवैध कब्जे की शिकायत आई जी आर एस पोर्टल के माध्यम से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने लोहा मंडी जोन के जोनल अधिकारी सी पी सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण ध्वस्त कराया और सड़क को पूरी तरह खाली कराया। निगम दल ने बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण को जमींदोज किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी सड़क, पार्क या निगम भूमि पर कब्जा दिखाई दे तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। स्थानीय लोगों ने सड़क मुक्त होने पर नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि आठ साल बाद अब क्षेत्र में आवागमन सुगम हो सकेगा और बच्चों एवं बुजुर्गों को राहत मिलेगी।
