आगरा।खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिमनास्टिक एवं कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 07 नवम्बरतक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज रविवार को महिला जिमनास्टिक प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। समापन की मुख्य अतिथि श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 सरकार का श्री सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका के द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव क्रीडाधिकारी, राम मिलन क्रीडाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव, क्रीडाधिकारी गाजीपुर, विनोद शीतलानी, अध्यक्ष जिला बैडमिन्टन संघ आगरा , राजीव सोई. अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा. शकील खान, सचिव जिला कबडडी संघ , राजेश कुलश्रेष्ठ, क्षेत्र सह संयोजक क्रीडा भारती, कमलेश जाटव, प्रमुख प्रान्तीय खेलकूद क्रीडा भारती लव तिवारी विभाग प्रमुख क्रीडाभारती परमजीत सिंह सरना क्रीडाधिकारी महानगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन:- राम मिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आगरा की कु० श्रद्धा वर्मा व्यक्तिगत चैम्पियन बनी। मेजबान आगरा की ही तनिष्का साहू को रजत पदक मिला। अनइवनर्वास में सहारनपुर की कु० सावर्णी शर्मा को स्वर्ण, श्रद्धा वर्मा को रजत तथा आगरा की तनिष्का साहू को कांस्य पदक मिला।
प्रतियोगिता निदेशक:- श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, संचालन राम मिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़ रहे। निर्णायकों में रामप्रवेश, मो. जावेद, मो. आरिफ, . रोहित कुमार. हिमांशु शर्मा, श्री गौतम गौड़ रहीं।
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन पहला मैच आजमगढ़ बनाम अयोध्या के मध्य खेला जिसमें आजमगढ़ 42-14 से विजयी रही। दूसरा मैच मेरठ बनाम वाराणसी के मध्य खेला जिसमें वाराणसी 26-15 से विजयी रही। तीसरा मैच अयोध्या बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमें आयोध्या 15-12 से विजयी रही चौथा मैच अयोध्या बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी 26-03 से विजयी रही। पांचवा मैच लखनऊ बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर 25-03 से विजयी रही। छठा मैच लखनऊ बनाम देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ 22-03 से विजयी रही। सातवां मैच आगरा छात्रावास बनाम मिर्जापुर के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 34-33 से विजयी रही। क्वार्टर फाइनल सहारनपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर 50-19 से विजयी रही। प्रतियोगिता के निर्णायक में रूपेन्द्र सिंह, अश्वनी श्री वीरेन्द्र, अंजनी , महावीर, सुश्री शशी प्रभा रहे।