कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में यूपी पीईटी-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 व 16 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा 03 से 05 बजे तक दो-दो पालियों में कराई जाने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा में जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों पर 27,756 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ते तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि परीक्षा को प्रत्येक दशा में नकल विहीन, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना है। परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू हालत में रखे जायें। परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत, फर्नीचर, सीटिंग प्लान, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, सैनेटाइजेशन सहित सभी व्यवस्थायें पूर्ण रहें, पहले से चैक कर लें।
परीक्षा केन्द्र परिसरों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, या अन्य इलैक्ट्रानिक डिवायस, आईटी गजेट्स ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें। समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक दशा में समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता के साथ करें। शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिये आयोग द्वारा प्रेषित बुकलेट का अध्ययन अवश्य कर लें। अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रश्नपत्रों के उचित रखरखाव की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों के आसपास अभिभावकांे की भीड़ एकत्रित न रहे। अफवाहों पर ध्यान न दें।पुलिस अधीक्षक ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा तथा भ्रमणशील भी रहेगा। महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगी। परीक्षार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिये पूरी व्यवस्थायें की गई हैं। पूर्ण सतर्कता बरती जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, एएसपी जितेन्द्र कुमार दुवे, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए जयंत गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी व समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
————
सम्पूर्ण समाधान दिवस 15 अक्टूबर को, डीएम कासगंज में।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में माह के तृतीय शनिवार 15 अक्टूबर को तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।तहसील सहावर में मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील कासगंज में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता की समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगे।
———
मेगा ईवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराये जायेंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम, पात्र जोड़े शीघ्र करें आवेदन
29 नवम्बर एवं 14 दिसम्बर को होंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम आयोजन को मेगा ईवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है। माह नवम्बर तथा दिसम्बर में मांगलिक तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। जनपद कासगंज में मेगा ईवेन्ट के रूप में सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने की कार्ययोजना तैयार कराकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 29 नवम्बर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2022 है। सम्बंधित ईओ एवं बीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन तथा पात्रता का निर्धारण करते हुये सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना है। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी स0क0 द्वारा सूची का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित कर दी गई है।
माह दिसम्बर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर 2022 को किया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2022 है। सम्बंधित ईओ एवं बीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन तथा पात्रता का निर्धारण करते हुये सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को 30 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना है। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सूची का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 08 दिसम्बर निर्धारित कर दी गई है।
जनपद के समस्त पात्र जोड़ों से आह्वान किया गया है कि शीघ्रात्शीघ्र अपने आवेदन सम्बंधित नगर पालिका या नगर पंचायत अथवा विकास खण्ड कार्यालय में जमा कर दें। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पात्र आवेदकों का ही चयन कर उन्हें लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये।