आगरा। होली लाईट स्कूल लड़ामदा मे आयोजित स्कूल के नये बास्केटबॉल कोर्ट के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित 4 टीमों के टूर्नामेंट में होली लाईट स्कूल विजेता बना । विद्यालय प्रांगण में नए बास्केटबॉल कोर्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरिसिंह ,अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सत्यदेव पचौरी पी सी बागला डिग्री कॉलेज हाथरस के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक , रीनेश मित्तल संयुक्त सचिव जिला बास्केटबॉल संघ, रवि नारंग चेयरमैन होली लाईट पब्लिक स्कूल ने फीता काटकर एव नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर 4 टीमों का एक बालक वर्ग का टूर्नामेंट भी कराया गया, जिसमें पहले मैच में आगरा रेड ने आगरा ब्लू को 38-30 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । जबकि दूसरे मैच में होली लाईट स्कूल ने आगरा ग्रीन को रोमांचक मैच में 22 -20 से हराया। तीसरा एवं फाइनल मैच आगरा रेड और होली लाईट स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें होली लाइट स्कूल ने आगरा रेड को 45-41 से हराकर फाइनल मैच जीता ।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी,राहुल सक्सेना, हरेंद्र प्रताप शर्मा ,प्रतिभा रावत जैन ,कुलदीप सिंह ,गगन मदान ,आशीष वर्मा, नमनदीप सिंह, आतम सिंह,एवं देवेंद्र सिंह ताइक्वांडो संघ आगरा के सचिव दिनेश कुमार एनआईएस कोच आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य सुधीर यादव एवं क्रीड़ा अधिकारी आनंद सिंह बघेल ने एवं स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के चेयरमैन रवि नारंग ने किया ।डॉक्टर हरिसिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि बास्केटबॉल कोर्ट उच्चस्तरीय बना है। भविष्य में एसोसिएशन की प्रतियोगिताएं भी यहां पर कराई जाएंगी। प्रज्ञा, सुहानी, कल्पना, नम्रता पीटीआई ने सभी अतिथियों व बच्चों का स्वागत सत्कार किया।