Agra News: शराब पीने पर टोका तो शराबियों ने दुकानदार की पीट-पीटकर ले ली जान, पांच गिरफ्तार

Crime

आगरा। शराब पीने पर टोकाटोकी करने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। यह वारदात थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा में हुई। शराबियों ने बुधवार रात दुकानदार की पीट-पीटकर जान ले ली। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं।

इस घटना के बाद किशोरपुरा इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि पहले भी दुकान के पीछे शराबियों की शिकायत की गई थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब एक निर्दोष दुकानदार को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

खबरों के अनुसार, किशोरपुरा पुलिया के पास रहने वाले अशोक कुशवाहा क्षेत्र में कोल्डड्रिंक और जनरल सामान की दुकान चलाते थे। दुकान के पीछे खाली जगह में अक्सर नशेबाजों का जमावड़ा रहता था। बुधवार रात करीब नौ बजे पड़ोसी अनिल, देशदीपक, सदाशिव, हरिओम और एक अन्य व्यक्ति वहां शराब पी रहे थे। अशोक कुशवाहा ने जब शराबियों को टोका तो पहले हल्का विवाद हुआ और आरोपी वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद सभी आरोपी फिर लौटे और दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अशोक ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर बुरी तरह हमला कर दिया। इसी दौरान एक आरोपी ने डंडे से अशोक के सिर पर वार किया। सिर पर डंडा लगते ही अशोक सड़क पर गिर पड़े। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग, परिवारीजन और उनके बेटे पवन और छोटू भी पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने बेटों से भी मारपीट की और फिर फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अशोक को एसएन मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने अब तक अनिल, देशदीपक, सदाशिव, हरिओम और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। दो हमलावर अब भी फरार हैं। पुलिस उनका भी सुराग लगाने में जुटी हुई है।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि किशोरपुरा में विगत रात को कुछ युवकों ने दुकानदार अशोक कुशवाहा के साथ मारपीट की। उनके सिर में चोट लग गई। इससे उनकी मौत हो गई। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *