Agra News: पूर्व PM इंदिरा गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

स्थानीय समाचार

आगरा। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रति सोशल मीडिया पर अश्लील, अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने थाना अध्यक्ष न्यू आगरा को अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना करने के निर्देश दिए।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 11 मई 2025 को जितेंद्र तोमर उर्फ जीतू ठाकुर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के खिलाफ अश्लील पोस्ट डालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पूरे देशवासियों की भावनाओं को आहत किया।

श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व की सर्वमान्य नेता थीं। उनके विरुद्ध इस प्रकार की टिप्पणी एक महान विभूति को बदनाम करने का प्रयास है।

उन्होंने 13 मई 2025 को थाना न्यू आगरा में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया।

इस प्रकरण में रमाशंकर शर्मा की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, राजवीर सिंह और बी.एस. फौजदार ने की। अदालत ने मामले को प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध मानते हुए पुलिस को विवेचना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *