Agra News: सब्जी मंडी सिकंदरा में गंदगी को देखकर नाराज हो गए जिलाधिकारी, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

स्थानीय समाचार





आगरा, 08 मई। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को नवीन फल एवं सब्जी मंडी, सिकंदरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी परिसर में कूड़ा, जलभराव एवं गंदगी मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए साफ़ सफाई न होने का कारण पूछा। मण्डी परिषद के सचिव ने बताया कि परिसर की साफ सफाई जैम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराई जाती है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक, मण्डी परिषद को निर्देश दिए कि कार्य में अनियमितता/ शिथिलता बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मण्डी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तथा कूड़ा एकत्रित करने हेतु कूडादान रखवाए जाएं, जिससे व्यापारीगण उसमें कूड़ा डाल सके और बाद में कूड़ा एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण करते हुए प्रति दिन साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाए और निगरानी हेतु कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई जाए।

इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि मण्डी परिसर में जल निकासी, शौचालय, पेयजल की समस्या के साथ साथ दुकानों और सड़कों की मरम्मत की भी आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक मण्डी परिषद को निर्देश दिए कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर के बाहर अनधिकृत दुकानों और अतिक्रमण को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें हटवाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, प्रशिक्षु आई ए एस / संयुक्त मजिस्ट्रेट शिवम कुमार, नगर मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, उप निदेशक मण्डी परिषद अनिल कुमार, सचिव मण्डी परिषद श्री अजय प्रताप सिंह सहित मण्डी परिषद कार्मिक एवं व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *