Agra News: पालीवाल पार्क के होली मेले को दिया जाएगा भव्य स्वरूप- महापौर

स्थानीय समाचार





नगर निगम के होली मिलन समारोह में शहर भर के विभिन्न संगठनों और लोगों ने किया प्रतिभाग

आगरा। नगर निगम द्वारा शनिवार को पालीवाल पार्क स्थित जोंस लाइब्रेरी के समीप होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगरा के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के अलावा विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने इस दौरान सभी शहरवासियों को होली शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पारंपरिक होली मेला काफी पुराना है। हम भी बचपन में इस मेले में अपने परिवार के सदस्यों के साथ आते थे। बीते दो साल से आचार संहिता के चलते पारंपरिक होली मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार हमने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए पारंपरिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया है।

मेयर ने कहा कि यहां पर शहर के सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग एकत्रित होते हैं। यह हमारे शहर के सामाजिक सौहार्द और एकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पहले यह मेला हर वर्ष पालीवाल पार्क में आयोजित होता था। अब यह लाइब्रेरी के सामने हो रहा है। इस कारण इस बार इसका स्वरूप काफी छोटा है। महापौर ने कहा कि अगले साल इस पारंपरिक होली मेले का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन पार्षद शरद चौहान ने किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्टॉल लगाई गईं। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी टीकम सिंह कुशवाह, नवीन प्रजापति, कप्तान सिंह चाहर, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र परमार, पाषर्दगण विक्रांत सिंह, निरंजन सिंह, जयदीप सोनकर ,बद्री प्रसाद माहौर ,भरत शर्मा डॉक्टर अमित सिंह, भूपेंद्र राणा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *