आगरा। अंडर-19 बालिका और अंडर-14 बालकों की जनपदीय क्रिकेट चयन प्रतियोगिता 19 सितंबर को प्रातः 8 बजे से मुफीद-ए-आम इंटर कालेज के मैदान पर होगी। इच्छुक विद्यालयों के छात्र क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता से मो.न. 8630153568 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्र आधारकार्ड तथा विद्यालय का प्रमाण पत्र साथ लाएं।