Agra News: केंद्रीय मंत्री बघेल ने किया UPIPS 2025 का शुभारंभ, मानसिक स्वास्थ्य पर दिया विशेष संदेश

स्थानीय समाचार

तकनीक से बढ़ रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच

आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने शनिवार को आगरा स्थित जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “5th Annual Conference of Association of Clinical Psychiatry (IPS-UP State Branch), UPIPS 2025” में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित विशेषज्ञों को संबोधित किया।

अपने उद्बोधन में प्रो. बघेल ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में तकनीक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता में सुधार का सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा कलंक (stigma) मिटाना, जन-जागरूकता बढ़ाना और विशेषज्ञ सेवाओं को हर स्तर पर सुलभ बनाना आज समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और मनोचिकित्सक विशेषज्ञों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।

कार्यक्रम में डॉ. पार्थ बघेल, डॉ. के.सी. गुरनानी, डॉ. यू.सी. गर्ग, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. एस.सी. तिवारी, डॉ. आर.के. जैन, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. आदर्श त्रिपाठी और डॉ. विपुल सिन्हा सहित कई वरिष्ठ मनोचिकित्सक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *