आगरा। सर्विलांस सेल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा में पिछले दो महीने में गुम हुए मोबाइल फोन के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी सिटी आगरा की टीम ने करीब 121 मोबाइल को बरामद किया है। इस संबंध में डीसीपी सिटी आगरा सूरज राय ने बताया कि सर्विलांस सेल नगर जोन को सभी प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल बरामदगी के आदेश दिए गए थे। जिसमें सर्विलांस सेल ने पिछले दो महीने के अंदर गुम हुए 121 मोबाइलों को बरामद कर लिया है।
इस संबंध में डीसीपी सिटी आगरा सूरज राय ने मंगलवार को पुलिस लाइन के प्रशांत मेमोरियल हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सभी बरामद मोबाइल की कीमत तकरीबन 24 लाख रुपए है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस मौके पर सभी मोबाइल स्वामियों को भी बुलाया गया था। प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए हैं।।साथ ही साथ सर्विलांस टीम लगातार इस तरीके के कार्य करें। इसके दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।