Agra News: श्री मनकामेश्वर नाथ के वार्षिक भंडारे उमड़ा भक्ति का सागर, हजारों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

Press Release

आगरा। प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर में सोमवार को श्रद्धा, सेवा और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। वार्षिक भंडारे के पावन अवसर पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा परिसर “हर हर महादेव” के जयघोषों से गूंज उठा। इस भक्ति पर्व में भक्तों ने अनुशासनपूर्वक पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया, वहीं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने स्वयं प्रसाद परोसकर सेवा और विनम्रता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

भक्ति और संस्कृति का संगम

इस अवसर पर तिलकायत श्रीमहंत योगेश पुरी ने कहा कि यह आयोजन केवल भंडारा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और भारतीय संस्कृति की आत्मा को जीवंत रखने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सेवा और भक्ति ही जीवन का सच्चा उद्देश्य है।

मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि दिनभर में लगभग 30,000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे।

सभी वर्गों की सहभागिता

आयोजन में समाज के हर वर्ग, धर्म और संस्था के लोगों ने सामाजिक एकता और सद्भाव का संदेश दिया। महिलाओं और बच्चों की उत्साही भागीदारी ने माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

इस मौके पर सुधीर यादव, बंटी ग्रोवर, उपमा गुप्ता, राजेश गोयल, संजीव चौबे, डॉ. हरेंद्र, पुष्कल गुप्ता, उत्तम सिंह, सोनू दिवाकर, राहुल चतुर्वेदी, पवन समाधिया, विजय गुप्ता, राजकुमार खंडेलवाल, अमर गुप्ता, स्वामी सदाशिव, मौलाना उजेर आलम, हाजी आफाक अहमद, मोहम्मद अतीक, रविन्द्र सिंह राणा, कुलदीप ठाकुर, नव गजानन गोस्वामी, अनूप यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

खेल प्रतिभाओं की भी सहभागिता

राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी अंशिका (जूडो) और शिवानी (ताइक्वांडो) ने भी इस भव्य आयोजन में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया।

महिला मंडल की सराहनीय भूमिका

आयोजन की व्यवस्थाओं में श्री मनकामेश्वर महिला मंडल की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई। दीप्ति गर्ग, भावना अग्रवाल, निर्मला गोस्वामी, पायल, दुर्गेश, शिप्रा, नीलिमा, अन्ना, शिमला, सोनू, सविता, रीता और सुषमा रानी के योगदान की विशेष सराहना की गई।

यह आयोजन आस्था, सहयोग और एकता की मिसाल बन गया, जिसने एक बार फिर आगरा की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *