आगरा।एम डी जैन इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर बालक एवम बालिका मण्डलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में आगरा ने मथुरा को 40-12 से हरा कर खिताब जीता।
इसमें शुभम ने 12, ध्रुव ने और कृष अभिषेक प्रिंस ने 6-6 अंक बना कर आगरा टीम को विजय दिलाई ।
वही दूसरी ओर सीनियर बालिका वर्ग में आगरा ने मैनपुरी को 51- 20 से हरा कर खिताब जीता। इसमें संजू, मानसी, रिशिता ने 10-10 अंक एवम संजू चौधरी,डिंपल ,स्नेहा, ने सात सात अंक बना कर फाइनल मैच जीता ।
वहीं सीनियर बालक वर्ग में आगरा ने मथुरा को 36-19 से हराकर विजय प्राप्त की। इसमें अंकुश, सुमित,मुकुल, ने 7-7 तथा निर्भय ,लव, कुश, शिव ,राहुल,निश्चल,तरुण,ने 3-3अंक,मन्नत ने 1अंक बनाए। सब जूनियर बालिका वर्ग में अन्य जनपद से टीम ना आने के कारण आगरा की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी की टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसएफ के कमांडेंट बदन सिंह एवं एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पुरस्कार वितरण रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल वशिष्ठ, एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जी एल जैन, दान कुंवर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता शर्मा, भगत कंवर राम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर चतुर सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जनपद क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर मेजर जयवीर सिंह यादव, पंकज कश्यप, विदुषी सिंह, शालिनी,हिमांशु, शाहतोष गौतम ,सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह ,रवि प्रकाश ,एनके बिंदु ,अनिल कुमार ,योगेन्द्र पाल सिंह, संदीप परिहार आलोक जैन ,सुधीर जैन, उपस्थित थे । निर्णायक की भूमिका आलोक कुमार, अभिषेक शर्मा, विकास सविता ने निभाई।