आगरा। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर 14 वर्ग की विजेता श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज आवल खेड़ा की टीम रही। जबकि उपविजेता दरबारी लाल इंटर कॉलेज की टीम रही। सेमीफाइनल में श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा ने राजकीय हाईस्कूल आवलखेड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज फतेहाबाद ने विवेकानंद जारुआ कटरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मैच में श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा ने दरबारी लाल इंटर कॉलेज को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गोपीचंद शिवहरे ने श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज फतेहाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज आवलखेड़ा ने राजकीय हाईस्कूल आंवलखेड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में गोपीचंद शिवहरे ने श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज को हराकर खिताब पर कब्जा किया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय विधायक धर्मपाल सिंह व कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा एवं जनपद क्रीड़ा प्रभारी रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से व्यायाम संघ अध्यक्ष हरपाल सिंह चाहर ,रवि प्रकाश ,मोहन चौहान शिल्पी तोमर, गुंजन शर्मा, प्रवीण शर्मा, विनोद गुप्ता, रोबिन सिंह, नरेंद्र सिंह, शैलेश चौधरी,जयप्रकाश, वीरेन्द्र, रविंद्र सोलंकी ,रवि, गिरीश यादव, विनोद सुरजीत मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह कॉलेज की प्रधानाचार्या द्वारा किया गया जिसका संचालन कृष्णकांत पांडे व गोविंद सिंह के द्वारा किया गया।