कासगंज(आगरा)। सिढ़पुरा में नाबालिग ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी। बीती चार मई को हुई किराने की दुकान में चोरी करते समय फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।कस्बा सिढ़पुरा में बीते 15 दिनों में चोरी की एक के बाद एक तीन घटनाए हुई। बीती चार मई को किराना कारोबारी के यहां चाेरी करते समय चोरी करने वाला का फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। चोर यहां से किराने का सामान और बाइक चोरी कर ले गया था। पुलिस फोटो के आधार पर चोर की तलाश में थी। मंगलवार को पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आया चोर नाबालिग है, उम्र लगभग 15 वर्ष है। उसने कस्बे में हुई चोरी की तीनों घटनाओं को करना स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि आरोपित के कब्जे से चोरी की बाइक और सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि किशोर गांव मुईद्दीनपुर में अपनी ननिहाल में रह रहा था। उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।