आगरा। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति आगरा महानगर द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर 3 व 4 अप्रैल को भव्य और दिव्य मेले का आयोजन कोठी मीना बाजार पर किया जा रहा है। मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस संदर्भ में कोठी मीना बाजार में मीटिंग हुई, जिसमें मुख्य रूप से हेमंत भोजवानी, सुनील करमचंदानी, गिरधारीलाल भक्तयानी,सूर्य प्रकाश मदनानी,श्याम भोजवानी,जितेंद्र त्रिलोककानी, भोजराज लालवानी, प्रकाश केसवानी,उमेश पेरवानी, जेपी धर्माणी, प्रदीप बनवारी,हरीश कुमार, लक्ष्मण भावनानी,नरेश लखवानी, लालचंद मोटवानी, प्रदीप बनवारी सुंदर चेतवानी, सनी गयामलानी, मनीष हरजानी,खेमचंद तेजानी, जतिन लालवानी, लक्ष्मण कल्याणी, विक्की बाबा,घनश्याम मुलानी, सोनू मदनानी, विजय भाटिया, कन्हैया सोनी, सुनील मानवानी, बी डी दासवानी, आदि मौजूद रहे।