पहले दिन मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर का दबदबा

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

यूपी स्टेट जोन-ए जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को हुआ आगाज
आगरा। यूपी स्टेट जोन-ए जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ। नेहरू एन्क्लेव स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि राजीव सोई व विशाल बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या ममता दुबे व पर्यवेक्षक परमवीर सिंह थे। पहले दिन आगरा ने एक मैच जीता और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बरेली की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आगरा कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया कि आठ टीमों को दो पूल में बांटा गया है। दोनों पूल की टॉप-2 टीम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। पहले दिन शामली ने आगरा को 36-17 से, दूसरे मैच में बिजनौर ने मुजफ्फरनगर को 28-23 से, तीसरे मैच में सहारनपुर ने पीलीभीत को 25-8 से, चौथे मैच में मथुरा ने बरेली को 27-9 से, पांचवे मैच में आगरा ने पीलीभीत को 33-17 से, छठे मैच में मुजफ्फरनगर ने बरेली को 36-8 से, सातवें मैच में मुजफ्फरनगर ने मथुरा को 32-15 से, आठवे मैच में शामली ने पीलीभीत को 24-2 से और 10वें मैच में बिजनौर ने बरेली को 40-12 से हराकर जीत दर्ज की। निर्णायक रामपाल सिंह, भूपेन्द्र, सुनील श्रीवास्तव, कमल, जसपाल, अनुज थे। इस दौरान आगरा कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष मनीष दिवाकर, राजेश शर्मा, राज बहादुर सोहल, मधुसूदन शर्मा, मनोज कुशवाह, विनोद भारद्वाज, नितिन गुप्ता, आरएस जैसवाल आदि मौजूद रहे। खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट विजेन्द्र सिंह व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धर्मेन्द्र पूनिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *